Mahashivratri, the festival of worship of Lord Shankar and the celebration of the marriage of Shiva-Parvati, is set to be celebrated with great pomp across the country on 21 February this year. The devotees of Bhole have gone out from place to place. Though Shivaratri happens every month, but Mahashivaratri is celebrated only once a year as the anniversary of Shiva-Parvati's marriage.
भगवान शंकर की आराधना का पर्व और शिव-पार्वती के विवाह का उत्सव महाशिवरात्रि इस साल 21 फरवरी को देश भर में धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी है। भोले के भक्त जगह-जगह कांवड़ लेकर निकल चुके हैं। वैसे तो शिवरात्रि हर महीने होती है, लेकिन शिव-पार्वती के विवाह की वर्षगांठ के रूप में महाशिवरात्रि साल में एक बार ही मनाई जाती है। फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिव और शक्ति के मिलने के उत्सव के रूप में मनाते हैं।
#Mahashivratri2020DateTime #Mahashivaratri2020Date