दबंग ने मजदूर को बंधक बनाया

DainikBhaskar 2020-02-18

Views 160

अशोकनगर. एक मजदूर ने 3 साल पहले आर्थिक तंगी में 10 हजार रुपए लिए। इसके बदले उसने 3 साल तक बगैर मजदूरी लिए काम किया। कुछ ही दिन पहले काम छोड़ना उसको इतना भारी पड़ गया कि उसके मालिक घसीटकर मारते हुए अपने घर ले आए। उसको आंगन में जंजीरों से पेड़ पर बांधकर जूते, लाठियों से मारपीट की। जब पुलिस पहुंची तो आरोपियों ने उन पर भी पथराव किया। इसमें एक एएसआई समेत पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह सहराई थाने के अंतर्गत देवपुर चक्क की घटना है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS