पनकी में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

DainikBhaskar 2020-02-18

Views 73

कानपुर. जिले के पनकी थानाक्षेत्र में मंगलवार दोपहर टैंकर में केमिकल भरने के दौरान शॉट सर्किट से आग लग गई। केमिकल फैक्ट्री के अंदर टैंकर धू-धू कर जलने लगा। टैंकर से उठने वाली आग की लपटों ने केमिकल के गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में रखे केमिकल के ड्रम फटने से आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। केमिकल फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर अपनी जान बचाकर भागने लगे। सूचना पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी है।





पुलिस के मुताबिक, पनकी थाना क्षेत्र स्थित साइड-2 में सानू केमिकल के नाम से फैक्ट्री है। स्वरूप नगर में रहने वाले सुमित गुप्ता की केमिकल फैक्ट्री में इंक और छपाई के इस्तेमाल होने वाला केमिकल बनाया जाता है। दोपहर के वक्त गोदाम में मजदूर ड्रामों से टैंकर में केमिकल भर रहे थे, इसी दौरान शॉट सर्किट होने से थिनर में आग लग गई । जैसे ही आग लगी तो गोदाम में रखे ड्रम इसकी चपेट में आ गए और एक-एक करके केमिकल के ड्रम फटने लगे। 





केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास की फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया। आग इतनी विकराल थी कि उसके धुएं चारो तरफ अंधेरा छा गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने पूरी फैक्ट्री की घेराबंदी कर पानी की बौछार की ताकि फैक्ट्री में लगी कि लपटे आसपास की फैक्ट्रियों तक पहुंच न सके।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS