Karan Johar reaction on SRK's daughter Suhana Khan and Asim Riaz bollywood debut | वनइंडिया हिंदी

Views 956

Karan Johar reaction on SRK's daughter Suhana Khan and Asim Riaz bollywood debut. Karan Johar is known for launching new faces with his Student of the Year franchise. With the first part, the filmmaker introduced Alia Bhatt, Varun Dhawan and Sidharth Malhotra. Whereas in the second one, Tara Sutaria and Ananya Panday made their Bollywood debut. Now, after the conclusion of Bigg Boss 13, the Internet was flooded with reports claiming that Asim Riaz-- the runner up of the reality show will make his big debut with Student of the Year 3 opposite Shah Rukh Khan's daughter Suhana Khan.

बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप रहे आसिम रियाज के हाथ एक बहुत बड़ा ऑफर लगा है...रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आसिम रियाज को बॉलीवुड के गॉड फादर बनते जा रहे करण जौहर लॉन्च करने वाले हैं...रिपोर्ट्स का तो ये भी कहना है कि इस फिल्म में करण जौहर अपने जिग्री दोस्त की बेटी सुहाना खान को आसिम के ऑपोजिट कास्ट करने वाले हैं....बता दे बीते कुछ समय से ये खबरें जोरों पर हैं कि करण जौहर फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का तीसरा पार्ट बनाने वाले हैं...अब यही कहा जा रहा है कि करण जौहर ने इस फिल्म का कास्टिंग फाइनल कर ली है...रिपोर्ट्स का दावा है कि इस फिल्म में आसिम रियाज, सुहाना खान के साथ अलाया एफ भी नजर आएंगी....लेकिन लगातार ट्रेंड हो रही इन खबरों पर अब खुद करण जौहर की ओर से बयान सामने आ गया है...

#KaranJohar #SuhanaKhan #AsimRiaz

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS