नफरती बयानों से BJP करना चाहती है परहेज, तो ये है वजह

Quint Hindi 2020-02-19

Views 381

गृह मंत्री का बयान कि नेताओं की गलत बयानबाजी से भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में नुकसान हुआ का क्या मतलब निकाला जाए? पार्टी को पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा वोट मिले. सीट भी ज्यादा मिलीं. क्या गृह मंत्री का बयान एक कोर्स करेक्शन की तरफ इशारा है? संभव है कि बीजेपी के आला नेताओं को लगने लगा है कि सामाजिक तनाव कंट्रोल से बाहर होता जा रहा है और इस तरह के बयानबाजी माहौल को और खराब कर रहे हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS