India will face New Zealand in the first Test here at the Basin Reserve from Friday. It will be a tough test for Virat Kohli and his bunch against the Kiwis, always a strong force at home. The home side will also be buoyed by the fact that they swept India away in the ODI series 3-0 recently.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की जंग शुक्रवार से शुरु हो रही। पहला मैच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व पार्क में 21-25 फरवरी के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम कीवियों के खिलाफ अब तीसरे फॉर्मेट में आमने-सामने होगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी-20 और वनडे सीरीज खेली जा चुकी। जिसमें टी-20 में भारत ने मेजबानों को सफाया किया तो वनडे में भारत को हार मिली थी। अब टेस्ट सीरीज की बारी है, यह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही। इसमें जीत-हार से अंकों में काफी फर्क पड़ सकता है।
#IndiavsNewZealand #1stTest #MatchPreview