To avoid being hanged, Nirbhaya's culprit is adopting every tactic. Now convict Vinay Sharma has run another bet. Vinay's lawyer AP Singh filed an application in the Patiala House Court. The application claimed that his mental condition was not correct. The court heard the matter immediately. And set the next date. Now the matter will be heard on Saturday. But the court has asked the jail administration to treat the guilty Vinay.
फांसी से बचने के लिए निर्भया के गुनहगार हर हथकंडे अपना रहा है. अब दोषी विनय शर्मा ने एक और दांव चला है. विनय के वकील एपी सिंह ने पटियाला हाउस कोर्ट में एक अर्जी दायर की.. अर्जी में मानसिक हालत ठीक नहीं होने का दावा किया गया.. इस मामले पर कोर्ट ने फौरन सुनवाई की. और अगली तारीख मुकर्रर कर दी. अब इस मामले की सुनवाई शनिवार को होगी. लेकिन कोर्ट ने जेल प्रशासन को दोषी विनय का इलाज करने को कहा है
#NirbhayaCase #PatialaHouseCourt #oneindiahindi