To avoid hanging Nirbhaya's culprits, they are adopting new tricks every day. Now on behalf of the convict Vinay Sharma, his lawyer AP Singh has now moved the Election Commission. AP Singh said in a petition on Thursday that at the time when Vinay was recommended to dismiss the application, the code of conduct was in force in Delhi ..
निर्भया के गुनहगार फांसी से बचने के लिए हर रोज नए पैंतरे अपना रहे हैं. अब दोषी विनय शर्मा की ओर से उसके वकील एपी सिंह ने याचिका अब चुनाव आयोग का रुख किया है. एपी सिंह ने गुरुवार को एक याचिका में कहा है कि जिस वक्त विनय की अर्जी खारिज करने की सिफारिश की गई थी, उस वक्त दिल्ली में आचार संहिता लागू थी..
#NirbhayaCase #VinaySingh #oneindiahindi