The book of former Mumbai Police Commissioner Rakesh Maria has heated up the politics of the country. The words spoken in the book have once again intensified the war in the name of Hindu terrorism. BJP leaders GVL Narasimha Rao and Amit Malviya targeted Congress leader Digvijay Singh. So Digvijay Singh immediately retaliated. and threatened to send a defamation notice against both leaders.
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की किताब ने देश की सियासत को गरम कर दिया है... किताब में कही गईं बातों से एक बार फिर हिन्दू आतंकवाद के नाम पर फिर जुबानी जंग तेज हो गई है. बीजेपी नेताओं जीवीएल नरसिम्हा राव और अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा.. तो दिग्विजय सिंह ने तुरंत पलटवार किया.. और दोनों नेताओं के खिलाफ मानहानि नोटिस भेजने की धमकी दी है.
#DigvijaySingh #RakeshMaria #oneindiahindi