आगरा -ताज महोत्सव के तहत 22 व 23 फरवरी को संजय पैलेस स्थित कॉसमॉस मॉल में अशोक ग्रुप द्वारा आयोजित दो दिवसीय एजीएफ में शहर के 30 स्कूलों के 400 से अधिक विद्यार्थियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठन व शहरवासी भाग लेंगे। उद्घाटन 22 फरवरी को सुबह 9 बजे मंडलायुक्त अनिल कुमार करेंगे। संजय प्लेस स्थित कॉसमॉस मॉल में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में यह जानकारी ताज फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों ने दी। बताया कि लापरवाही और गलत जीवनशैली के कारण हमने मिट्टी, हवा, पानी, भोजन को दूषित कर दिया है। यदि हम अपनी जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव ले आएं तो काफी कुछ बदल सकते हैं। दो दिवसीय फेस्टीवल में शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा सस्टेनिबिल लिविंग प्रोडक्ट के विभिन्न स्टॉल लगाएं जाएंगे। जिसमें केमिकल फ्री कॉस्मेटिक, ईको फ्रेन्डली कपड़े, कपड़े की कतरनों से बने थैले आदि मुख्य होंगे। फैशन शो में भी आर्गेनिक डाई से रंगे परिधान ही प्रयोग किया जाएंगे। विभिन्न विषयों पर टॉक, पैनल डिसकशन, नुक्कड़ नाटक, फैशन शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को केमिकल फ्री लिविंग के बारे में जागरूक किया जाएगा। लोगों को सिर्फ समस्याओं से नहीं उसके निवारण से भी अवगत कराया जाएगा। इसके लिए फेस्टीवल में उन सामाजिक संस्थाओं को मंच दिया जा रहा