शामली- भयंकर आग लगने से ₹55 लाख का नुकसान

Bulletin 2020-02-20

Views 59

शामली के कैराना में हाईटेंशन विद्युत लाइन से निकली मामूली चिंगारी से पुआल के कूप धधक उठे। भयंकर आग लगने की सूचना पर अधिकारियों में हड़कंप मच गयाइ। आग बुझाने के लिए कई जिलों से फायर सर्विस विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। एसडीएम ने भी मुआयना किया। तमाम प्रयासों के बावजूद भी आग पर शाम तक काबू नहीं पाया जा सका। अभी तक करीब 55 लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं, फायर सर्विस विभाग आग बुझाने की जद्दोजहद कर रहा है। कैराना-भूरा बाईपास किनारे बिक्री के लिए पुआल स्टॉक की गई थी। गुरूवार सुबह करीब आठ बजे ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन से निकलीं चिंगारी पुआल के कूप पर गिर गई, जिसके बाद पुआल में आग लग गई। कुछ ही देर बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस पर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई, जिस पर जिलेभर से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन घंटों बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। एसडीएम मणि अरोड़ा, तहसीलदार प्रवीण कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। आग पर दमकल गाड़ी से जहां पानी डालकर उसे बुझाने का प्रयास किया गया, वहीं आग फैल ना पाए, इसके लिए दो जेसीबी मशीनों को लगवाकर पुआल के ढेर के चारों ओर खाई खुदवा दी गई। घटनास्थल के पास में ही खेत पर लगी ट्यूबवैल भी चलवा दी। लेकिन, काफी प्रयासों के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। शाम तक पुआल के ढेर में आग सुलगती रही। वहीं, राजस्व टीम आग के स्पष्ट कारण और नुकसान के आंकलन के लिए रिपोर्ट तैयार करने में जुट गई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS