uttar-pradesh-mathura-girl-found-in-infant-condition-to-grp
मथुरा। कोलकाता की एक महिला को फेसबुक का प्यार भारी पड़ गया। दरअसल, फेसबुक पर उसे एक युवक से प्यार हुआ और वह उससे मिलने के लिए मथुरा चली आई। महिला 3 दिन तक उस युवक के पास रही और युवक ने उसे खाने में नशीला पदार्थ देकर रफूचक्कर हो गया। अचेत अवस्था में महिला जीआरपी को स्टेशन पर मिली और जीआरपी को जब इस महिला ने आपबीती सुनाई तो पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने रेलवे चाइल्ड लाइन और वूमेन हेल्पलाइन को कॉल कर महिला को सौंप दिया है।