Now Bigg Boss is over but the fun of season 13 contestants is not taking its name. Since the end of the show, many videos of Asim Riaz, Himanshi Khurana and Rashmi Desai are going viral. Himanshi and Rashmi are seen having a lot of fun with Asim's brother Omar.
अब बिग बॉस खत्म हो चला है लेकिन सीजन 13 के कंटेस्टेंट की मस्ती खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. शो खत्म होने के बाद से आसिम रियाज , हिमांशी खुराना और रश्मि देसाई की साथ में कई वीडियो वायरल हो रही हैं. हिमांशी और रश्मि आसिम के भाई उमर के साथ खूब मस्ती करती दिखाई दे रही हैं.
#Rashmidesai #Biggboss13 #Lifechange