There will be no foundation stone for the construction of Ram temple in Ayodhya. Mahant Nritya Gopal Das, President of Shri Ram Janmabhoomi Tirtha Kshetra, says that only Bhoomi Pujan will be done to build the temple. Prime Minister Narendra Modi has been invited to perform Bhoomi Pujan. Let us know that on Thursday, the trust members led by Mahant Nritya Gopal Das met PM Modi.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास नहीं होगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का कहना है कि मंदिर निर्माण का सिर्फ भूमि पूजन होगा. भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है. बता दें कि गुरुवार को ही महंत नृत्य गोपाल दास की अगुवाई में ट्रस्ट के सदस्यों ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी.
#PMModi #RamMandir #RamTempleTrust