Mahashivratri 2020 : महाशिवरात्रि व्रत पारण मुहूर्त । Mahashivratri Vrat Parana Muhurat । Boldsky

Boldsky 2020-02-21

Views 4

Mahashivaratri fast is considered very important in Hinduism. On this day, the devotees of Bhole Baba fast and worship them to please them. This year, Mahashivaratri fast will be observed on 21st. The special thing is that on this Mahashivaratri, a wonderful coincidence is being made after about 117 years. Saturn is its own sign in Capricorn and Venus will be in its zodiac sign Pisces which is a rare yoga. On this day, the wishes of the devotees who worship Lord Shiva are fulfilled and the auspicious results are obtained. Late night of 21 February, 12 o'clock 9 minutes to 01 o'clock in the night. People observing Mahashivaratri fast should open fast with Paran on Saturday, 22 February. The time of Mahashivratri fasting is from 06:00 54 minutes on the 22nd of February till 03:25 on 22 February. You can pass anytime after 06 to 54 minutes.

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि व्रत का बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन भोलेबाबा के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए उनका व्रत और पूजन करते हैं। इस साल महाशिवरात्रि का व्रत 21 को रखा जाएगा। खास बात यह है कि इस महाशिवरात्रि पर लगभग 117 साल बाद एक अद्भुत संयोग बन रहा है। शनि स्वयं की राशि मकर में है और शुक्र अपनी उच्च की राशि मीन में होंगे जो कि एक दुर्लभ योग है। इस दिन भगवान शिव की अराधना करने वाले भक्तों की मनोकामना पूरी होती है और अत्यंत शुभ फल प्राप्त होता है। 21 फरवरी की देर रात्रि 12 बजकर 9 मिनट से देर रात 01 बजे तक। महाशिवरात्रि का व्रत रखने वाले लोगों को 22 फरवरी दिन शनिवार को पारण के साथ व्रत खोलना चाहिए। महाशिवरात्रि व्रत के पारण का समय 22 फरवरी को सुबह 06 बजकर 54 मिनट से दोपहर 03 बजकर 25 मिनट तक है। आप 06 बजकर 54 मिनट के बाद कभी भी पारण कर सकते हैं।

#MahashivratriVratParana #MahashivratriVratParanaMuhurat

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS