जनपद शामली के कस्बा कैराना में चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब तस्कर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया हैं। शुक्रवार की सुबह 11 बजे एसआई मुनेंद्र सिंह ने यमुना ब्रिज पुलिस चौकी पर चेकिंग अभियान चला रखा था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने हरियाणा की ओर से आ रहे एक संदिग्ध युवक को पकड़कर तलाशी ली तो उसके प्लास्टिक के कट्टे में भरी 3 पेटी देशी शराब पुलिस ने बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम देवेंद्र कश्यप बताया।