गोण्डा न्यायालय के आदेश पर जिस महिला की हत्या कर शव छुपाने के आरोप में चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी । उस महिला को कटरा पुलिस ने जिंदा बरामद कर लिया है । यह मुकदमा महिला के पति रामसेवक दीक्षित द्वारा दर्ज कराया गया था । बता दें कि एक मामले में जब रामसेवक जेल चला गया तो उसकी पत्नी ने पड़ोसी जनपद बहराइच के एक व्यक्ति से शादी कर ली और चुपके से उसके साथ चली गई । जेल से 14 माह बाद छूटने पर पत्नी को घर पर ना पाकर इसने न्यायालय के आदेश पर अपने गांव के ही ललित गोस्वामी, प्रेम बाबू, नसीर, सहित चार लोगों के विरुद्ध हत्या कर शव छिपाने का मुकदमा पंजीकृत करा दिया l जिले के थाना कटरा बाजार के भटपुरवा गांव निवासी रामसेवक दीक्षित अंतर राज्य शातिर अपराधी है सूबे के विभिन्न थानों के अतिरिक्त अन्य राज्यों में भी इसके विरुद्ध चोरी मारपीट बलवा सहित विभिन्न संगीन धाराओं में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत है l जेल से छूटने के बाद रामसेवक ने गत 12 फरवरी को न्यायालय के आदेश पर हत्या कर शव छिपाने का मुकदमा कटरा थाने में दर्ज कराया था पुलिस की विवेचना में पाया गया कि जिस महिला की हत्या कर शव छिपाने का मुकदमा लिखा गया है उस महिला ने बहराइच के निवासी एक व्यक्ति से अपनी शादी कर ली है । और अब उसके 6 माह की बेटी भी है l पुलिस ने जब महिला सुनीता को बरामद किया तो उसने बताया कि शातिर किस्म के अपराधी होने के कारण यह हमेशा जेल में ही रहते थे । इसलिए हमने अपनी स्वेच्छा से दूसरी शादी कर ली अब इनसे हमारा कोई लेना-देना नहीं है l