शामली के कैराना में अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलटा गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुई। गुरूवार रात शामली की ओर से एक ट्रक पानीपत जा रहा था। जब ट्रक सीओ कार्यालय के निकट पहुंचा, तभी चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद ट्रक डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक के अगले दो पहिया दूर जा गिरे। इस दौरान गनीमत रही कि कोई राहगीर ट्रक की चपेट में नहीं आया। वहीं, चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक के दिनभर सड़क पर पड़े रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।