Falgun Amavasya 2020 Importance | फाल्गुन अमावस्या महत्व | फाल्गुन अमावस्या 2020 महत्व | Boldsky

Boldsky 2020-02-22

Views 33

The Amavasya falling in the month of Falgun is called Falgun Amavasya. It is also the last Amavasya of the Hindu year. Phalgun Amavasya comes after the festival of Mahashivratri. Falguni Amavasya has its own special significance for those who believe in Hinduism. On this day, people donate, offer and perform Shraadh for the peace of their ancestors' souls. This time, Falgun Amavasya is falling on 23 February, Sunday. Taking a bath at religious shrines on this day is considered very auspicious. Know The Importance Of Falgun Amavasya 2020.

फाल्गुन माह में पड़ने वाली अमावस्या को फाल्गुन अमावस्या कहते हैं. यह हिंदू वर्ष की अंतिम अमावस्या भी होती है. फाल्गुन अमावस्या महाशिवरात्रि के पर्व के बाद आता है. हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के लिये फाल्गुनी अमावस्या का अपना विशेष महत्व है. इस दिन लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिये दान, तर्पण और श्राद्ध करते हैं. इस बार फाल्गुन अमावस्या 23 फरवरी, रविवार के दिन पड़ रही है. इस दिन धार्मिक तीर्थ स्थलों पर स्नान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि मृत्यु के बाद आत्माएं पितृ लोक पहुंचती हैं. यह आत्माओं का अस्थायी निवास होता है और जब तक उनके भाग्य का अंतिम फैसला नहीं होता उन्हें वहीं रहना पड़ता है. इस दौरान उन्हें बहुत पीड़ा सहनी पड़ती है क्योंकि वे स्वयं कुछ भी ग्रहण करने में समर्थ नहीं होते हैं. अमावस्या के दिन इन आत्माओं के वंशज, सगे-संबंधी या कोई परिचित उनके लिये श्राद्ध, दान और तर्पण करके उन्हें आत्मशांति दिला सकते हैं. पितरों की शांति के लिये किये जाने वाले दान, तर्पण, श्राद्ध आदि के लिये यह दिन बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है.

#FalgunAmavasya2020 #FalgunAmavasyaMahatva #FalgunAmavasyaImportance

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS