Australia left-arm spinner Ashton Agar revealed how a chat with India all-rounder Jadeja during Australia’s tour to India last month “inspired” by him. Agar picked up a hat-trick including a five-for against South Africa in the first T20I. Having slotted in nicely to batting at No.7, Agar said he had taken the opportunity to pick the brain of his idol Jadeja after the recent ODI series in India. “He’s my favourite player in the world. I want to play cricket like he does,” Agar said.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर एश्टन एगर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रच दिया. एश्टन एगर ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए न सिर्फ पांच विकेट झटके बल्कि हैट्रिक लेने का कारनामा भी उन्होंने किया. एश्टन एगर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किये. और ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 मैच में 107 रनों की बड़ी जीत दिला दी. आपको बता दें, एश्टन एगर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले ये कारनामा ब्रेट ली ने किया था. खैर, एश्टन एगर ने इतिहास रचने के बाद भारत के स्टार ऑलराउंडर रविदंर जडेजा को रॉकस्टार बताया.
#AshtonAgar #RavindraJadeja #TeamIndia