भोपाल. 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे को परीक्षा केंद्र छोड़ने के बाद न्यू मार्केट के एक कपड़ा व्यापारी ने सीहोर में क्रीसेंट वाटर पार्क के पास जहर खाकर जान दे दी। इसके पहले उन्होंने छोटे भाई को वॉट्सएप पर वीडियो सेंड किया था। इसमें कहा था कि फाइनेंस कंपनियों और लोन वालों की वजह से मैं खुदकुशी कर रहा हूं। इन लोगों ने मुझे और मेरी पत्नी को बहुत परेशान कर दिया है। इसलिए मुझे ये कदम उठाना पड़ रहा है।