शाहजहांपुर -आखिर रेप और छेड़छाड़ जैसी घटनाएं कब तक होती रहेंगी ऐसी घटनाओं से न जानें कितनी बेटियां दरिंदों की हवस का शिकार होती जा रही हैं | तो वहीं केंद्र और राज्य सरकारें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर केवल लकीर पीटने में लगी हुई है | उत्तर प्रदेश में आजकल रेप और हत्या जैसी घटनाएं एक आम बात हो गई है क्योंकि आज हमारा देश रेप और हत्याओं जैसी घटनाओं को रोंकने में नाकामयाब साबित हो रहा है | इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश के महानगर शाहजहाँपुर के क्षेत्र रौज़ा में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करनें की कोशिश की गई है | तो वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ़्तारी न कर केवल पीड़ित को आश्वासन दे रही है | जहाँ पीड़ित परिवार दर-2 की ठोकरें खानें को मजबूर है | थाना रोजा क्षेत्र के गांव निवासी माँ बेटी अकेले घर में रहते हैं | जहाँ किशोरी की मां शौंच के लिए बाहर गई हुई थी वहीं पास में रह रहे दबंग युवक प्रदीप उर्फ संजू और राजकुमार ने शराब के नशे में धुत होकर अचानक घर के अंदर घुस आए और किशोरी से अश्लील हरकतें करने लगे किशोरी ने चिल्लाने का प्रयास किया तो दबंगों ने मुंह दबाकर अंदर कमरे में ले जाकर कपड़े उतारने का प्रयास करनें लगे इतनें में तब तक किशोरी की मां शौच से वापस आ गई और फ़िर उन्होंने शोर मचाना शुरु कर दिया शोर सुनकर उक्त दबंग मौके से फरार हो गए जब घटना की तहरीर लेकर थाना रोजा पहुँची तो उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही तो दूर पीड़िता की तहरीर भी नहीं ली गई जहाँ पीड़िता थक हार कर एसपी से मिलनें उनके ऑफिस पहुँची और एसपी के सामनें अपनें न्याय के लिए गुहार लगाई |