अंचल में हिंदू व मुस्लिम समाज में भाईचारा, शांति व सौहार्द का माहौल बना रहे, इसके लिए अंचल में पहली बार एक मुस्लिम परिवार अनूठी पहल करते हुए श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कर रहा है। कथा का शुभारंभ 21 फरवरी से भव्य कलश यात्रा के साथ हिंदू रीति रिवाज एवं मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ। श्रीमद् भागवत कथा पुराण के शुभारंभ होने से पहले हिंदू और मुस्लिम समाज के सभी वर्गों ने कलश यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं ने सर पर कलश रखकर 3 किलोमीटर की यात्रा पैदल चलकर कथा स्थल पर पहुंची। भितरवार शहर के वार्ड क्रमांक १५ सांसन में रहने वाले फिरोज खान व उनकी पत्नी सफीना बानो द्वारा।यह आयोजन काराया जा रहा है। भागवत कथा का आयोजन करा रहे पारीक्षित सफीना बानो- फिरोज खान निवासी सांसन भितरवार का कहना है कि घर के पास ही स्थित मंदिर की माता रानी के प्रति उनकी शुरू से ही आस्था बनीं हुई है। मां से मांगी मन्नत पूरी हुई तो कथा का आयोजन करा रहे हैं।