India fast bowler Ishant Sharma achieved a huge milestone on Sunday when he completed a five-wicket haul on Day 3 of the the 1st Test against New Zealand in Wellington. Sharma tied with Zaheer Khan at the 2nd position in the list of Indian pacers with most five-wicket hauls in Tests.
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट अपने नाम किए। उन्होंने रविवार को वेलिंग्टन टेस्ट के तीसरे दिन 11वीं बार टेस्ट में पांच विकेट लिए। इशांत ने न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडेल, टॉम लाथम, रोस टेलर, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट को अपना शिकार बनाया।
#INDvsNZ #1stTest #IshantSharma #ZaheerKhan