मुर्गा खाने से कोरोनावायरस नहीं फैलता: सीएम

DainikBhaskar 2020-02-23

Views 736

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को कृषि मेले में का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, 'कोरोनावायरस की इन दिनों काफी चर्चा है। चीन में इससे 2 हजार से ज्यादा लोग मर गए। ये वायरस वहां चमगादड़ का सूप पीने से फैला है। अब डर की वजह से हमारे यहां लोगों ने मुर्गा खाना छोड़ दिया है। मुर्गे से इसका कोई लेना देना नहीं है।' यह कहकर सीएम मंच पर हंसने लगे। दरअसल, मुख्यमंत्री किसानों को मुर्गीपालन करने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से यह बात कह रहे थे। कृषि मेले के उद्घाटन सत्र में उन्होंने कहा कि राज्य का आगामी बजट किसानों के हित को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादे के मुताबिक धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल देगी। फिल्हाल किसानों को 1815 रुपए के हिसाब से भुगतान किया गया है, शेष राशि 685 जल्द ही दे दी जाएगी। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS