शामली के कांधला में डूडा विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त गलती से कस्बा निवासी महिला के खाते में डाल दी। महिला ने रूपयों को अपने खाते से निकाल कर रकम को खर्च कर दिया। डूडा विभाग के अधिकारी के द्वारा थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। डूडा विभाग के द्वारा आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कस्बा बनत निवासी महिला पीतमो देवी राजकुमार को पात्र मानते हुए महिला का प्रधानमंत्री आवास योजना में चयन किया गया था। डूडा विभाग के द्वारा महिला के खाते में पहली किस्त भेज दी गई थी। डूडा विभाग के अधिकारियों की गलती के चलते आवास की दूसरी किस्त की रकम एक लाख सत्ताईस हजार रूपये कांधला के मोहल्ला मोलानान निवासी महिला अजीमा पत्नी जैदी हसन के खाते में भेज दी गई। महिला अजीमा ने उक्त रकम को अपने खाते से निकालकर खर्च कर दिया। रविवार को डूडा विभाग के अधिकारी गिरी गोपाल ने थाने पहुंचकर महिला अजीमा के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह का कहना है कि डूडा विभाग के अधिकारी की तहरीर मिली है। महिला को थाने बुलाया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।