New Zealand just over an hour to pick the remaining 6 Indian wickets and knock off the 9-run target that was set for them to go 1-0 up in the 2-match series. Tim Southee and Trent Boult led the way with the ball this morning with the former bagging his 10th five-wicket haul while the latter managed 4 scalps. Tom Latham and Tom Blundell then took just 10 deliveries to finish the match.Know 4 big reasons for Team India’s defeat in Wellington Test.
न्यूजीलैंड-भारत के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेला गया। जिसे कीवी टीम ने 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर से खराब रही और 191 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने महज नौ रन का लक्ष्य रखा जिसे कीवी टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया, क्या रही टीम इंडिया की हार की चार बड़ी वजह।
#INDvsNZ #1stTest