अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम में संबोधित किया। ट्रम्प ने अपने संबोधन में सचिन तेंदुलकर से लेकर शोले-डीडीएलजे और महात्मा गांधी से लेकर विवेकानंद तक का जिक्र किया। हालांकि, पांच नामों का उच्चारण ट्रम्प ने गलत किया। मगर ट्रम्प के भाषण में जब-जब इन भारतीय हस्तियों का जिक्र आया, स्टेडियम में मौजूद श्रोताओं ने खुशी जताई।