जसवंतनगर कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन के कार्य में बालू से भरे एक ट्रैक्टर व ट्राली पकड़कर किया सीज। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में मचा हड़कम्प। कोतवाली पुलिस उपनिरीक्षक सुदेश कुमार ने बताया है कि ग्राम भटौरा में गस्ती के दौरान बालू खनन के कार्य में शामिल एक ट्रैक्टर ट्राली को खड़ा देखा तो उन्होंने उक्त की जानकारी की तो वाहन स्वामी मौके पर नही मिला तो वाहन को लावारिस पाकरअवैध खनन कार्य में सीज करते हुए कानूनी कार्यवाही की है।