अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ भारत दौरे पर आईं उनकी पत्नी मेलानिया मंगलवार दोपहर दिल्ली के एक सरकारी स्कूल पहुंचीं। यहां रंग बिरंगी वेशभूषा में सजे बच्चों ने अमेरिका की प्रथम महिला का स्वागत किया। मेलानिया ने सर्वोदय को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कुछ वक्त बिताया। इस दौरान वो बच्चों को वहां के टीचिंग स्टाफ से घुलती-मिलती नजर आईं। गुलाबी लहंगे में स्वागत करने तैयार एक बच्ची से तो मेलानिया काफी देर तक बातचीत करती दिखीं। सुरक्षा कारणों से इस स्कूल का नाम पहले सार्वजनिक नहीं किया गया था।