Melania Trump was at a Delhi government school in south Moti Bagh area on Tuesday when a little Sardar grabbed her attention with his dance moves. Melania was welcomed at the school by students, dressed in traditional attire, to attend a session of the Happiness Class. As a group of female dancers performed Punjabi Giddha a little Sardar got up from the gathering of students and began grooving
अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प मंगलवार को दिल्ली के सरकारी स्कूल में पहुंचीं। यहां उन्होंने हैपिनेस क्लास का दौरा किया। यहां मेलानिया का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। बच्चों ने मेलानिया का तिलक लगाकर स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में बच्चों ने डांस पारंपरिक गानों पर नृत्य किया। वहीं स्टेज पर चल रही पर्फोमेंस के सामने छोटे बच्चे नाचने लगे।इससे पहले मेलानिया राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ राजघाट पर पहुंची थीं। उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
#MelaniaTrump #DelhiSchoolChildrensDance #DonaldTrump