दौसा सांसद जसकौर मीणा ने बांदीकुई में केंद्रीय विद्यालय का किया शुभारंभ

Reader times news 2020-02-25

Views 9

बांदीकुई:दौसा जिले के बांदीकुई शहर में रेल्वे कॉलोनी स्थित नवनिर्मित केन्द्रीय विधालय का गुरुवार को विधिवत शुभारंभ किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय खुलने से कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा की समुचित सुविधा मिल सकेगी ।उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर 2019 को यह विद्यालय शुरू हुआ था अब क्षेत्र के लोगो की लम्बी समय से चली आ रही मांग के पूरा होने से विकास को भी गति मिल सकेगी।सांसद ने कहा कि नगरपालिका व तहसील क्षेत्रों में भी इस प्रकार के स्कूलों की शाखा होनी चाहिए जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके। साथ ही कहा कि जिन लोगों के पास अच्छा व्यापार है या फिर जो अच्छे पदों पर नौकरी कर रहे है ऐसे लोग भी बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला नही दिलवाते है उंन्हे भी अपने बच्चे को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलवाना चाहिए।केंद्रीय स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में एक औषधि का काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्कूलो में गुणवक्ता युक्त व संस्कार देने वाली शिक्षा दी जा रही है व इसमें केंद्र सरकार भी अपना पूरा सहयोग दे रही है।ऐसे में जिस देश के बालक शिक्षित व समझदार है वो देश कभी पीछे नही हट सकता है ।उन्होने केंद्रीय स्कूल स्टाफ को निर्देश देते हुए कहा कि यंहा पढ़ने वाले बालक अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आगे चल वट वृक्ष की तरह बने इसके लिए स्कूल में हमेशा योग्य स्टाफ रखा जाए ।
इस दौरान समारोह में रेल्वे सहित अन्य विधाओं से आए अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।रेल्वे डीआरएम मंजूषा जैन ने कहा कि रेल का संचालन करना हमारा रोज का कार्य है लेकिन रेल परिवार और राष्ट्र निर्माण में कुछ योगदान दे सके तो यह हमारे लिए गर्व की बात होगी ।समारोह में केंद्रीय स्कूल उपायुक्त यशपालसिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शाहरा,पप्पू झुठहेड़ा,अर्चना मीणा, प्रमोद व्यास,रवि पालीवाल,गोपाल सिंह ,मानसिंह भांडेडा,सरपंच बद्रीप्रसाद सैनी आदि लोग मौजूद थे ।

राकेश मिश्रा
संवाददाता रीडर टाइम न्यूज़
बांदीकुई
#readertimes #news

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS