नई दिल्ली. दो दिन के दौरे पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पत्नी मेलानिया के साथ मंगलवार देर शाम रात्रि भोज के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनका स्वागत किया। इसके बाद ट्रम्प और मेलानिया ने राष्ट्रपति भवन में रखी ऐतिहासिक कलाकृतियों की जानकारी ली। दरबार हॉल में दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने साथ में फोटो भी खिंचवाया।