जनपद शामली के कांधला पुलिस ने गश्त के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के पास से दो अवैध चाकू ओर एक चोरी की बाइक भी पुलिस ने बरामद कर दोनों शातिर चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है | पुलिस चोरों के अन्य अपराधिक इतिहास भी गैर जनपदों में खंगाल रही है। सोमवार की देर रात थाना प्रभारी निरीक्षक व एसआई अंकुर चौधरी मुनेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के मीमला नहर पटरी पर सुरक्षा की दृष्टि से गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए पुलिस ने दोनों युवकों को रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे। पुलिस ने दोनों युवकों को घेराबंदी करते पकड़ लिया और थाने ले आई पकड़े गए दोनों युवकों ने अपने नाम आदित्य व अरुण निवासी गांव भभीसा थाना कांधला बताया। पुलिस तलाशी में दोनों युवकों के पास से पुलिस ने दो अवैध चाकू व चोरी की बाइक भी बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक दोनों युवक पकड़े गए शातिर चोर हैं और चोरी की बाइक चोरी करने का कार्य करते हैं। पुलिस ने दोनों शातिर चोरो के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस पकड़े गए दोनों शातिर चोरों के अन्य अपराधिक इतिहास भी गैर जनपदों में खंगाल रही है।