जनपद शामली के कांधला कस्बे के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण को लेकर भीषण जाम लग गया। इसके चलते राहगीरों व वाहन स्वामियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानदारों का कहना है कि, घंटों जाम लगने के बाद भी कोई भी पुलिसकर्मी जाम खुलवाने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा और दिन भर जाम लगा रहा। कस्बे की दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण को लेकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है इसके चलते मंगलवार को कस्बे के दिल्ली बस अड्डे हाइवे पर भीषण जाम लग गया। इसमें दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई जाम लग जाने से दुकानदारों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं जाम में घंटों वाहन भी फंसे रहे जिसके चलते वाहन स्वामी भी परेशान नजर आए। दुकानदारों का कहना है कि, घंटों जाम लग जाने के बाद भी कोई भी पुलिसकर्मी जाम खुलवाने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा और घंटो जाम लगा रहा और राहगीरों सहित दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।