Indian batsmen's inadequacies in adverse conditions were exposed as they crashed to an embarrassing 10-wicket defeat in just over three days in the opening Test on Monday. Apart from Mayank Agarwal and Ajinkya Rahane, all the other batsmen never looked in control in the middle for India. “They didn’t make any adjustments in the way they played, they threw their hands at the ball like they do in India,” Craig McMillan told Radio Sport.
भारत की करारी हार के बाद न्यूजीलैंड के बैटिंग कोच क्रैग मैकमिलन ने चुटकी ली है. क्रैग मैकमिलन ने कहा है कि इस तरह से किसी भी नंबर वन टीम को हारते हुए नहीं देखा है. भारत की खराब बल्लेबाजी पर न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रेग मैकमिलन ने भी सवाल खड़े कर दिये हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व आलराउंडर क्रेग मैकमिलन ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज इस तरह से खेल रहे थे मानो वे भारत में खेल रहे हों और उनकी इस तरह की बल्लेबाजी काम नहीं आयी. गौरतलब है कि पहले मैच में भारत को न्यूजीलैंड ने 10 विकेटों से हरा दिया. टीम इंडिया की हार की वजह बल्लेबाजी रही, दोनों पारियों में विराट-पुजारा और रहाणे जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे.
#CraigMcMillan #TeamIndia #ViratKohli