मुजफ्फरनगर में एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा चलाए गए जीरो ड्रग्स अभियान के तहत बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी कुशल पाल सिंह के निर्देशन में बुढ़ाना कस्बा इंचार्ज जयवीर सिंह, उप निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा, विपिन राणा, नितिन कुमार, सतीश कुमार और अंकुर मलिक द्वारा मंडवाड़ा रोड से लूहसाना जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान दो युवक अकबर और संजय कश्यप को 2 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।