उत्तर पूर्वी दिल्ली में तीन तक चली हिंसा के चलते प्रभावित इलाक़ों में बोर्ड एग्ज़ाम टाल दिया गया है. जिन हिस्सों में बोर्ड एग्ज़ाम चल रहे हैं, वहां पहुंचे बच्चों और पेरेंट्स ने इसपर चिंता ज़ाहिर की. बच्चों ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में ऐन वक़्त पर एग्ज़ाम टलना उनकी मुश्किलें बढ़ाने वाला है.
more @ gonewsindia.com