In the Sheena Bora murdercase, Indrani Mukherjee has said that the date on which Sheena is being claimed to be murdered is wrong. Mukherjee said in court that Sheena's murderon April 24, 2012 was wrong, until six months after that she was alive and met her fiancé. Indrani also read some of Sheena's messages in the court, which she has told after April 24, 2012.
शीना बोरा हत्याकांड में जेल में इंद्राणी मुखर्जी ने कहा है कि जिस तारीख में शीना के मर्डर होने का दावा किया जा रहा है, वो गलत है। मुखर्जी ने कोर्ट में कहा कि 24 अप्रैल 2012 को शीना के मर्डर होने की बात गलत है, इसके छह महीने बाद तक वो जिंदा थी और अपने मंगेतर से मिलती थी। इंद्राणी ने कोर्ट में शीना के कुछ मैसेज भी पढ़े, जो उसने 24 अप्रैल 2012 के बाद के बताए हैं।
#SheenaBoraCase #IndraniMukherjee #BombayCourt