दिल्ली में हिंसा की ऐसी-ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं जो दिल दहला देते हैं. घरों, दुकानों, मस्जिदों में तोड़फोड़, आगजनी अब कुछ घर तो वहां खंडहर से दिखने लगे हैं. लोगों की शिकायते हैं कि हिंसा करने वालों ने लूटपाट भी की. अब यहां एक बात समझनी होगी कि दांव पर सिर्फ हिंदू-मुस्लिम एकता नहीं है. दांव पर है दिल्ली पुलिस और प्रशासन पर भरोसा. दिल्ली और केंद्र सरकार के वो तमाम दावे और वादे हैं.मौजूदा हालात के बारे में बात करें तो 24 और 25 फरवरी को जितनी आगजनी, पथराव और हिंसा की खबरें आ रही थीं, 26 फरवरी को हालात थोड़े सामान्य दिख रहे हैं. पूरी जानकारी वीडियो में देखिए.