neena-gupta-s-id-will-get-checked-thrice-on-the-airport-why
नई दिल्ली। केवल रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रीयल लाइफ में काफी बोल्ड कही जाने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता इन दिनों काफी उदास और परेशान हैं, वजह है एयरपोर्ट पर उनके साथ घटी एक घटना जिसके बारे में नीना गुप्ता ने खुद ही सोशल मीडिया पर बताया है। दरअसल हालिया रिलीज फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में दमदार रोल निभाने वाली नीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उनकी आईडी एक-दो बार नहीं बल्कि तीन बार चेक की गई।