delhi-violence-aap-mla-saurabh-bharadwaj-demands-narco-test-on-sho-s-of-affected-areas
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली ( नॉर्थ ईस्ट दिल्ली) में तीन दिन से जारी हिंसा अब काबू में है। हालांकि लोगों के अंदर दहशत का माहौल अभी भी है। हिंसा में मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता और ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के पुलिस थानों के SHO का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है। इसके आलावा उन्होंने सांप्रदायिक झड़प के दौरान लोगों को उकसाने के लिए भड़काऊ बयान देने के लिए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और अभय वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि हिंसा में अबतक मरने वालों की संख्या 34 हो गई है। इसमें पुलिसकर्मी रतनलाल और आईबी अधिकारी अंकित शर्मा भी शामिल हैं।