truck-driver-attack-traffic-police-with-sword
सहारनपुर। मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में ट्रैफिक पुलिस का एक अजीबोगरीब ट्रक चालक से सामना हो गया। दरअसल, सहारनपुर जिले में अंबाला रोड पर ट्रैफिक पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोका लिया, जिसके बाद मामला बढ़ गया। ट्रक चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर तलवार दी। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी समय रहते पीछे हट गया और उसकी जान बच गई। हालांकि पुलिस ने आरोपी चालक को जुर्माना लेने के बाद छोड़ दिया।