Prithvi Shaw did not take part in the Indian net session at the Hagley Oval here on Thursday (February 27) after suffering from a swelling on his left leg. The opener Shaw was present in the ground but did not bat at nets ahead of the second Test against New Zealand starting on Saturday (February 29). New Zealand had won the first Test at Basin Reserve, New Zealand, by 10 wickets to take a 1-0 lead in the series and India are looking to square the series here at Christchurch.
टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर है. खबर है कि पृथ्वी शॉ चोटिल हो गए हैं. चोट की वजह से पृथ्वी शॉ ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया. ऐसे में अगर पृथ्वी शॉ फिट नहीं होते हैं. तो फिर मयंक अग्रवाल के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में फैंस शुभमन गिल को टेस्ट डेब्यू करते हुए देखेंगे. ताजा खबरों की मानें तो पृथ्वी शॉ के बाएं पैर में सूजन है और दर्द भी है. जिससे टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है. सूत्रों का कहना है कि सूजन के कारणों का पता लगाने के लिए शॉ के खून की जांच होने के बाद ही पता चल पाएगा. कि वो अगला मैच खेल सकते हैं या नहीं. इसका फैसला मैच से एक दिन पहले लिया जाएगा.
#INDvsNZ #PrithviShaw #Christchurch