सुलतानपुर। लंभुआ। चांदा कोतवाली क्षेत्र के महारानी पश्चिम रेलवे स्टेशन के पास युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन की। युवती की पहचान काजल 19 वर्ष पुत्री हरी लाल प्रजापत निवासी शुकुल उमरी थाना कोतवाली चांदा के रूप में हुई। सूचना पर युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचे और सब की पहचान की। पास में मिले सुसाइड नोट में युवती ने मौत के पीछे खुद को जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। चांदा कोतवाल प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि, "मामला आत्महत्या का लग रहा है, युवती के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें युवती ने खुद को मौत के लिये जिम्मेदार बताया है। मामले की छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।"