rampur-court-summons-rampur-jail-superintendent-for-transferg-azam-khan-to-sitapur-jail
रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व रामपुर से सांसद आजम खान को पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ गुरुवार को सीतापुर जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। अब सीतापुर जेल में शिफ्ट करने के मामले में एडीजे 6 की कोर्ट ने रामपुर जेल अधीक्षक को तलब किया है। दरअसल गुरुवार को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामलों में आजम खान की सुनवाई होनी थी।
आजम खान के वकील खलीलुल्लाह खान ने कोर्ट में एप्लीकेशन देकर कहा कि कोर्ट की अनुमति के बिना आजम खान उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर जिला जेल से शिफ्ट किया गया। एप्लीकेशन का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने रामपुर जेल अधीक्षक को तलब कर लिया है। अब जेल के अधिकारी आज (28 फरवरी) को कोर्ट में जवाब देंगे।