Virat Kohli gives special tips to Prithvi. Shaw before the TestTeam India sweat it out before the 2nd Test, The second Test match of the two-match series between New Zealand and India is to be played in Christchurch from 29 February. Team India suffered a 10-wicket defeat in the first Test match played in Wellington.
न्यूजीलैंड और भारत के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाना है। टीम इंडिया को वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया, अभ्यास के दौरान विराट कोहली और पृथ्वी शॉ काफी देर तक बैटिंग को लेकर बातचीत करते नजर आए थे।
#INDvsNZ #2ndTest #ViratKohli