ghaziabad-husband-extreme-step-after-killing-his-wife-and-children
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके में शुक्रवार की सुबह पति-पत्नी और उनके दो बच्चों के शव बरामद हुए है। घर में चार लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। चार शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। बता दें कि एक कमरे में पति का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था, जबकि दूसरे कमरे में पत्नी और बच्चों का शव बिस्तर पर पड़े थे। साथ ही दीवार पर सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें घरेलू कलह का जिक्र था।