delhi-violence-police-on-high-alert-in-uttar-pradesh
बिजनौर। दिल्ली में हुई हिंसक घटना के बाद जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, जनपद बिजनौर में जुमे की नमाज को देखते हुए चाहशीरी की जामा मस्जिद के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है। जनपद के अन्य कई क्षेत्रों में भी जुमे की नमाज के मद्देनजर मस्जिद के पास पुलिस व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उधर, पुलिस द्वारा उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे की सहायता ली जा रही है। ड्रोन कैमरे के माध्यम से पुलिस छतों पर नजर रख रही है कि किसी भी उपद्रवियों द्वारा जुमे की नमाज के बाद कोई पथराव ना किया जा सके।