udaipur-jodhpur-bus-overturned-two-killed
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार अलसुबह दर्दनाक बस हादसा हुआ है। जोधपुर से उदयपुर आ रही एक निजी बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 1 दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में आर्मी के जवान भी शामिल हैं, जो जोधपुर से उदयपुर आ रहे थे। अंबेरी पुलिया के समीप मोड़ पर तेज रफ्तार बस से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई।